Right Banner

हरहुआ/ वाराणसी-ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे।  किसानों ने धान की रोपाई करने के लिए फावड़ा व ट्रैक्टर आदि सामग्री लेकर खेतों की ओर निकल पड़े। किसानों का कहना है कि यदि इस बार प्रकृति ने साथ दिया तो पैदावार काफी अच्छी होगी। प्रगतिशील किसानों का कहना है कि जिन किसानों ने खेतों में धान की नर्सरी पहले से डाल दिया था। उनके लिए बारिश रामबाण है। खेतों में जगह -जगह रोपाई शुरू हो गई है। लेकिन खेतों में रोपाई के लिए मजदूरों का टोटा पड़ गया है। कारण यह कि दूसरे जिले या प्रदेशों में मजदूर अपनी खेती के लिए घरों को जा चुके हैं। स्थानीय मजदूर भी अपनी खेती संभालने में व्यस्त हैं। बारिश से लोगों को तपीश और उमस से राहत मिली है वही इससे किसान भी खुश है। रुक-रुक कर बारिश के बीच किसान धान की रोपाई में जुट गये है। पहले से डाली गई नर्सरी के लिए बारिश काफी फायदेमंद है। इसके अलावा सब्जी और खरीफ की फसलों के लिए भी यह बारिश लाभप्रद साबित हुई है।काफी दिनों बाद जोरदार बारिश में युवाओं ने जमकर आनन्द उठाया। हरहुआ, कोईराजपुर, बैराजपुर, वाजिदपुर, भक्तपुर, दानूपुर सहित आदि इलाकों में झमाझम बारिश के बाद धान की रोपाई में किसान पूरे जी-जान से जुट गये हैं।