बलिया/वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के कुशल निर्देशन में मंडल परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर चलाऐ जा रहे आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज गुरुवार को सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई अभियान चलाया कर आम लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और आस-पास सफाई करने के लिए जागरूक भी किया गया।
इस दौरान आज गुरूवार को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल के नेतृत्व में लहरतारा मिनी रेलवे स्टेडियम से रेलवे कालोनियों तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव पाण्डेय एवं वाराणसी मंडल क्रीड़ा संगठन की विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। एकता दौड़ मिनी स्टेडियम से रवाना होकर सभी आवासीय रेलवे कालोनियों, अधिकारी कालोनी होते हुए 5 किलोमीटर तक की दूरी तय कर वापस मिनी स्टेडियम पर समाप्त हुई।
इस क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा0अभिषेक के नेतृत्व आज गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनारस की ओर से बनारस रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म एक पर जल सेवा अभियान चलाकर प्यासे यात्रियों को ठण्डा पानी पिलाया गया। अभियान में कुल 09 रेसुब सदस्यों द्वारा लगभग 95 यात्रियों के बीच 60 लीटर जल वितरित किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार आज रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी पोस्ट जवानों द्वारा आइकॉनिक सप्ताह के उपलक्ष में वाराणसी सिटी के प्लेटफार्म नंबर 01, 02 और सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई अभियान चलाया गया और साथ ही आम लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाकर अपने आस-पास सफाई करने के लिए जागरूक भी किया गया।