बढ़ते कोरोना और फूड सप्लाई की किल्लत से जूझ रहा चीन, लोगों को सामान स्टॉक करने की दी सलाह
चीनी सरकार ने लोगों को आपातकालीन जरूरतों के लिए पहले ही चेतावनी दे दी है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जारी बयान में, वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि उसने आगामी सर्दियों के दौरान सब्जियों और दैनिक आवश्यकताओं की स्थिर आपूर्ति और कीमतों को सुनिश्चित करने के बारे में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है।
चीन में कोरोना का एक बार फिर से हाहाकार मच गया है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लोगों से इमरजेंसी आने पर जरूरी सामान को स्टॉक करना जारी कर दें। प्रशासन ने साथ में यह भी कहा है कि, खाने की सप्लाई को पर्याप्त रखे। चीनी सरकार ने लोगों को आपातकालीन जरूरतों के लिए पहले ही चेतावनी दे दी है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जारी बयान में, वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि उसने आगामी सर्दियों के दौरान सब्जियों और दैनिक आवश्यकताओं की स्थिर आपूर्ति और कीमतों को सुनिश्चित करने के बारे में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सरकार की कॉमर्स मिनिस्ट्री के इस निर्देश से अटकलें शुरू हो गई है। साथ ही चीन में अक्टूबर में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गया जिससे फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से प्रभावित चीन का शानदोंग प्रांत वह इलाका है जहां सब्जियां सबसे ज्यादा पैदा की जाती है। साथ ही इस इलाके में लॉकडाउन के कारण कई पांबदियां भी लगाई गई है जिससे फूड सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। चीन के ताइवान के साथ चल रहे तनाव, सब्जियों की बढ़ती कीमतों और बिजली की कमी के बीच मंत्रालय की ओर से यह घोषणा की गई है।
तेजी से बढ़ रहे मामले
चीन में बुधवार को कोविड-19 के 100 से अधिक नये मामले सामने आए जिनमें से नौ मामले बीजिंग में मिले है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के बीच यहां पहले ही कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं जिनमें शहर के निवासियों के देश के अन्य हिस्सों में जाने पर प्रतिबंध शामिल है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 93 स्थानीय रूप से संक्रमित हुए मरीज और 16 नये मरीज सामने आए जो विदेशों से संक्रमित होकर आए थे। हाल के दिनों में संक्रमण के ये नये मामले सबसे ज्यादा हैं।