Right Banner

वाराणसी से छत्तीसगढ़ 360 किलोमीटर की कांवरियों की महायात्रा, 110 किलोमीटर की यात्रा कर पहुचा वैष्णो मंदिर।

डाला (सोनभद्र) राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिक राम कुमार टोपों के नेतृत्व में वाराणसी काशी से जल उठा कर 60 कांवरियों का जत्था सरगुजा छत्तीसगढ़ के मैनपार ब्लॉक में स्थित चुरकीपानी की विशाल शिवलिंग में जलाभिषेक हेतु कावड़ यात्रा के दौरान अभी तक 110 किलोमीटर की टोटल यात्रा कर डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में पहुंचे हैं। उक्त बातें सैनिक रामकुमार टोंपो ने कही।
श्री टोपो ने कहा कि वाराणसी से चुरकी पानी की दूरी लगभग 360 किलोमीटर है इस अभियान का नाम महायात्रा 360 रखा गया है जिसमें सभी कावड़ियों द्वारा पदयात्रा करते हुए 10 दिनों में अपने गंतव्य स्थान पहुंचेंगे। इस  महा यात्रा में 19 पड़ाव चिन्हित किया गया है। जहां जहां कावड़ियों का जत्था पहुंचा है, रुका है। वहां के लोगों ने भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए इस महा अभियान की सफलता की तारीफ करते हुए यात्रा को सफल होने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। इसी के तहत आज 17 जुलाई दिन मंगलवार को सभी कांवरियों मां वैष्णो देवी मंदिर डाला सोनभद्र धाम पर पहुंचा है सभी कांवरियों व भक्तों के लिए दोपहर के भोजन चाय पानी दवा की सारी व्यवस्था वरिष्ठ पत्रकार एवं ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) के द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। कांवरियों के साथ-साथ काफी श्रद्धालुओं ने भी भोजन किया। मां शारदा शक्ति पीठ धाम बारी डाला की कमेटी व पदाधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिला। मां वैष्णो देवी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भोजन व विश्राम के उपरांत सभी कावड़ियों का दल बोल बम का नारा लगाते हुए अपने अगले पड़ाव हाथीनाला की ओर प्रस्थान किया।
डॉ ए के गुप्ता ने कहा कि वाराणसी से छत्तीसगढ़ की 360 किलोमीटर की पैदल महायात्रा बहुत ही कठिन यात्रा है किंतु बाबा भोलेनाथ और माता वैष्णो के आशीर्वाद से सभी कांवरियों का मन काफी उत्साहित है। आदमी औरतें लड़कियों के पैरों में काफी छाला पड़े होने के बावजूद भी यह महायात्रा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सभी कांवरियों के लिए भोजन के साथ साथ प्राथमिक उपचार हेतु दवा की सारी व्यवस्था की गई थी। उक्त अवसर पर शिव शंकर गुप्ता (रौनियार) चंदन कुमार गुप्ता, सुभाष मित्तल, परसोत्तम मित्तल, महावीर सेठ, राजकुमार सेठ, रामानंद, अंकित रावत, शंकर मौर्य, दिनेश अग्रहरि, विशाल अग्रहरी, मंटू सिंह समस्त मंदिर कमेटी सदस्य के साथ-साथ महायात्रा 360 में सैनिक रामकुमार टोंपो, संतोष कुमार गोस्वामी, पार्वती गोस्वामी, राजेश्वर गुप्ता, संजय एक्का, विराट मोये, कविता तिर्की, अंजू गुप्ता, मनोज गुप्ता, रवि गोस्वामी आदि समस्त कांवरिया दल के लोग शामिल रहे।