Right Banner

झाँसी। आज बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा बीएएलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के विधिक कौशल विकास हेतु जिला कारागार में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल एवं जेलर डॉक्टर सुरेश मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को जेल में महिला सेल, पुरुष सेल एवं जेल में उपलब्ध कैदियों को दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया एवं जेल मैनुअल में उल्लिखित कैदियों के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस शैक्षणिक भ्रमण में जिला कारागार के सुभाष चंद्र पांडे, आरएन गौतम, जगबीर सिंह चौहान एवं बीना बाजपेई का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ राजेश सिंह एवं डॉ अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितेश अग्रवाल  ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ० संदीप कुमार वर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।