Right Banner

प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में पेंशन प्राप्त कर रहे राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशनरों को आधार सीडिंग/आधार ऑथोन्टीकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। 

वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। उन्होने कहा है कि पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र किसी भी इण्टरनेट कैफे, लोकवाड़ी केन्द्र, स्वयं मोबाईल के माध्यम से आधार अपडेट करायें एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ विकास भवन में समपर्क करें, आधार प्रमाणीकरण नहीं होने की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाना सम्भव नहीं होगा।