Right Banner

जसरा यूपी 32 EG 1020   102एंबुलेंस एक बार फिर वरदान साबित हुई जानकारी के अनुसार गुडिया देवी 30 पत्नी मंगला:  निवासी ग्राम बड़ी ललाई  शंकरगढ़ प्रयागराज  इन दिनों गर्भ से थी  तो गुड़िया देवी को प्रसव पीड़ा होने पर अपने घर वालों को सूचना दी  तो  उसके घर वालों ने 102 एंबुलेंस को फोन करके एंबुलेंस बुलाया 102 एंबुलेंस के ईएमटी जगदीश प्रसाद  पायलट विवेक शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और गुड़िया को एंबुलेंस से ले जाने लगे तभी एम्बुलेंस लोहगरा गांव  के समीप पहुँची ही थी कि अचानक ममता का प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गया और ईएमटी जगदीश प्रसाद ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए चालक को गाड़ी किनारे खड़ी करने के लिए कहा और पायलट ने सड़क के किनारे एम्बुलेंस खड़ी कर दी और गांव की पुष्पा देवी  आशा की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया   एक सुंदर पुत्री को जन्म दिया एवं प्रसव कराने के बाद जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित सीएचसी शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और  जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं । परिजनों ने एंबुलेंस के स्टाफ एवं एंबुलेंस व स्वास्थ्य सेवा का आभार प्रकट किया है। संवाददाता राकेश मिश्रा आधुनिक समाचार बारा