!!"अविनाशी" को धारण करो तो तुम्हारा "विनाश" रुक जाए- परम पूज्य गुरुदेव स्वामी कमलेश्वरानन्द जी
परम उत्सव गुरु पूर्णिमा महोत्सव में परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी कमलेश्वरानन्द जी ने कहाँ कि "अहोभाग्य जो जीव परमात्मा के बारे में सुनना देखना और उस अस्तित्त्व को समझाना चाहता है, अत्यधिक काल यदि उसके करीब बीते तो जीवन आनंद से पूर्ण बीते l प्रेम की धारा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से उस जनक के अत्यंत करीब जाया जा सकता है, दिव्यता से पूर्ण मनोभाव ही आपको परमात्मा से जोड़ता है l जीवन एक आनंद सागर की ओर बढ़ चलता है, व्यक्ति अविनाशी तत्व को अपनी चेतना में धारण कर ले तो उसका विनाश रुक जाए पर व्यक्ति जो कुछ भी इस संसार में प्रयास का माध्यम अपनाता है वो विनाश की ओर ही है l
परमात्मा तुम्हारे लिए आनंद का साधन वो तब बनेगा जब तुम्हारा अंतर्मन उसकी पुकार कर उठे, अभी तो तुम एक चिंतन जगत की व्यवस्था की करते हो, जगत की चेतना की नहीं l तुम्हारा ज्ञान भी अधूरा है, कारण तुम ज्ञानी सिर्फ संसार के लिए बनना चाहते हो, ज्ञान अर्जन तुम्हारा स्वभाव नहीं l जीवन को जब विशुद्ध रूप से खेल सकोगे तब तुम परमात्मा का परिचय स्वयं में पा सकोगे, जिस दिन स्वयं में तुम पाओगे उसी दिन तुम जीवन को पूर्ण कर जाओगे l "परमात्म ब्रह्म सिद्धि दीक्षा" जीवन की पूर्णता के लिए है जिसे प्राप्त करने के बाद मन तो रहेगा पर मन का मैल हट जायेगा, तन सुगंध से भर जायेगा और तुम्हारी सुगंध चारों दिशाओं को सुगन्धित कर जायेगी.......
ब्रह्मप्रिया नम्रता कमलिनी जी ने कहा कि सद्गुरू में श्रद्धा विश्वास सेवा समर्पण से साधक शिष्य अपने जीवन में अवश्य ही सम्पूर्णता प्राप्त कर सकता, संसार में धन यश मान पद प्रतिष्ठा के साथ साथ सार सत्य शिव आनंद भी प्राप्त कर मानव जीवन को सार्थक कर लेता है, सद्गुरू कृपा से मेरा जीवन पूर्ण हुआ आप भी निश्चल मन से ब्रह्म स्वरूप पूज्य श्री गुरुदेव से जुड़ अपने जीवन को सम्पूर्ण कर लें, जिससे आप भी परम आनंद से भर जाएँ, आपके जीवन में भी सम्पूर्णता प्राप्त हो जाएँ.........
गुरु पूर्णिमा शिविर के अंतिम दिन कटरा रामलीला, राम वाटिका में इलाहाबाद की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ,फूलपुर की सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल पधारी। गुरुदेव कमलेश्वरआनंद के आशीर्वचन ओं को श्रवण किया, दूर प्रदेशों से आए साधक गणों का प्रयागराज की धरती पर समस्त प्रयाग वासियों की ओर से स्वागत अभिनंदन किया एवं इस प्रकार के आयोजन के लिए लालू मित्तल की सराहना की और इसे बहुत आवश्यक बताया धर्म के लिए और देश के लिए।शिविर के अंतिम दिन बहुत अधिक भीड़ भाड़ होने से अव्यवस्था भी हुई। भारी संख्या में साधक, भक्तजन, व्यापारी ,चिकित्सक ,अग्रवाल समाज, दवा व्यापारी , अधिवक्ता, शिक्षक,अनेक सामाजिक संगठन इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम में अति सुंदर भजनों गुरु प्रवचन का पूर्ण लाभ लिया। गुरुदेव से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद एवं कुछ लोगों ने दीक्षा लिया ।गुरुदेव ने सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी एवं सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करते आशीर्वाद दिया तथा उन्हें अलौकिक पुस्तक ब्रह्म वाणी, भीगी पलकें एवं संस्थान के अनेक साहित्य भेट किए। कार्यक्रम संयोजक लालू मित्तल एवं श्वेता मित्तल ने गुरु वंदना की एवं ब्रह्मविद्या नम्रता कमली के साथ भक्ति भाव में डूब कर सभी साधकों के साथ नृत्य किया। इसी बीच अत्यधिक भाव और श्रद्धा के कारण नम्रता कमली अचेत हो गई। आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ,रमेश केसरवानी ,ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष अमर वैश्य मुन्ना भैया, पूर्व पार्षद अमित सिंह बबलू फन टाइम ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी, इनरव्हील क्लब से सरिता प खुराना, प्रतिमा केसरवानी, रत्ना जयसवाल ,ज्योति श्रीवास्तव लायंस क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए हुकुम केसरवानी, प्रतिमा केसरवानी, कमलेश यादव ,इंदर मध्यान्ह ,राजीव सेठ, अजय अवस्थी ,रमेश श्रीवास्तव एवं अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे ।बार एसोसिएशन से अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव ,सारिका शर्मा ने भागीदारी की। अग्रवाल समाज से प्रमोद बंसल ,अभिषेक मित्तल गोपाल मित्तल, शशांक मित्तल शुभांगी ,कामिनी जैन ,गीता अग्रवाल ,ओंकार नाथ अग्रवाल, अजय अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट रमेश चंद्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल बिल्डर पधारे। अपना दल (अनुप्रिया पटेल) से अशोक अग्रवाल ,अभिषेक अग्रवाल आदि लोग ने गुरु पूजन किया !वरिष्ठ समाजसेवी एवं पथर्चट्टी रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष बसंत लाल आजाद, मन फोल्ड गंजउद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल गुप्ता, कटरा रामलीला समिति के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता कक्कू भैया, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रवि शर्मा विमल गुप्ता, विकास रावत विशाल अरोड़ा प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री आलोक कनौजिया वह अनेक फुटकर दवा व्यवसाई पार्षद आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ,प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक लालू मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गुरु जी का आशीर्वाद और प्रसाद भेंट की। सभी अतिथियों को संस्थान के साहित्य और गुरु नामी उढा कर कर सम्मान किया।
श्वेता मित्तल ने सभी पत्रकार ,छायाकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सम्मानित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
सूचना एवं प्रकाशन हेतु प्रेषित लालू मित्तल