Right Banner

डाला सोनभद्र- स्थानीय  चौकी क्षेत्र के हनुमान मंदिर प्रांगण में डाला चौकी इंचार्ज व रहवासियों के साथ मिलकर किया गया छायादार पौधारोपण
आज बृहस्पतिवार दोपहर लगभग तीन बजे के करीब को नवागत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन के अनुसार डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर व रहवासियों के साथ मिलकर छाया दार पौधारोपण किया वृक्षारोपण साथ ही वन संरक्षण के लिए कुछ जानकारी भी दिये वहीं श्री ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में छः से इंटर तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु नव निर्माण सेना व डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर के द्वारा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोलवाया जाएगा जहां पर गरीब के बच्चे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकें। जिसको लेकर मंदिर प्रांगण में जेसीबी व मजदूर के मदद से साफ सफाई दिवार पेटींग का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया गया है वहीं श्री ठाकुर ने पौधारोपण के महत्व को लेकर बताया कि पर्यावरण में घुल रहे प्रदूषण को लेकर जानकारी दी वन भारतियों की संस्कृति रहा है। भारतीय संस्कृति को समृद्धशाली बनाने के लिए हमारा क‌र्त्तव्य बन गया है कि किसी भी मंगल कार्यक्रम पर पौधारोपण किया जाना चाहिए। जीवन को खुशहाल व तंदरूस्त बनाने के लिए वर्तमान में सबसे जरूरी है कि वन संपदा को समृद्धशाली बनाया जाना चाहिए। वृक्षारोपण के दौरान लगभग एक दर्जन पौधे लगाए गए इस दौरान डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर, अशोक बिंद, रविकांत यादव, गाड़ी चालक असलम, नागेंद्र पासवान, डब्लू पांडेय, रमेश भारती, शंकर भारती, व आसपास के दर्जनों लोग सामिल रहें।