Right Banner

प्रतापगढ़।जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि कृषि की नवीनतम तकनीक से खरीफ 2022-23 में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से एवं जनपद में कृषि निवेशों, खाद, बीज, सिंचाई, विद्युत इत्यादि की उपलब्धता एवं तकनीकी प्रचार प्रसार हेतु सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत दिनांक 19 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर में जनपद स्तरीय खरीफ किसान मेला, गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस किसान मेला में विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित क्रियाकलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से कृषकों को दी।