प्रतापगढ़।जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सिंगल स्टेप परिवहन योजना की समीक्षा किया।
बैठक में डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि माह जुलाई से एफसीआई के दो डिपों महुली एवं रानीगंज से सिंगल स्टेप परिवहन के अन्तर्गत सीधे ट्रकों के माध्यम से कोटेदारों की दुकानों तक खाद्यान्न वितरण हेतु पहुॅचाने की व्यवस्था की गयी हैं। डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि परिवहन हेतु टेण्डर के माध्यम से ठेकेदारों की नियुक्ति कर ली गयी है, खाद्यान्न ले जाने वाले सभी ट्रकों में जीपीएस लगाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ठेकेदार से राशन प्राप्त करते समय कोटेदार आनलाइन रिसीविंग करेगें तथा उससे सम्बन्धित अभिलेख तैयार करेगें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनाज के परिवहन के समय किसी भी तरह के डेवीयेशन किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। खाद्यान्न की गुणवत्ता तथा मात्रा जांच हेतु विपणन विभाग एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाये जिसके लिये वे व्यक्तिगत जिम्मेदार होगे। उन्होने एफसीआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि खाद्यान्न का समय से उठान सुनिश्चित करायें।
बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रकों का रोस्टर तैयार कराकर अपने निर्देशन में खाद्यान्न का परिवहन एवं वितरण सुचारू रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश सिंह, डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।