बलिया/वाराणसी।आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा0 अभिषेक के नेतृत्व में आज बुधवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में आज 13/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व0भागवत सिंह निवासी - नराव, गरखा ज़िला छपरा की पत्नी गीता देवी एवं स्व० ललन प्रसाद निवासी - शिव बाजार , भगवान बाजार ज़िला - छपरा की पत्नी -जय मति देवी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में आज 13/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल/छपरा द्वारा छपरा एवं छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में रिक्त भूमि पर शुद्ध पर्यावरण एवं स्वच्छता कायम रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में आज बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सीवान रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म सं 01 पर जल महोत्सव अभियान चलाकर लगभग 1500 प्यासे यात्रियों को पीने का ठण्डा पानी पिलाया साथ ही मिठाइयाँ खिलाकर आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्दय कायम रखने की अपील की गई।
इसी क्रम में आज 13/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल देवरिया सदर के अधिकारीगण व स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन देवरिया सदर के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म नम्बर 01 पर प्रातः 07.30 बजे से 08.30 बजे तक कुल 15 स्टाफ द्वारा सफाई का कार्य किया गया। इसके साथ ही यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता कायम रखने में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गई ।
इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 13.7.2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट टीईसी गोरखपुर (पूर्व) द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे आर०पी० एस०एफ०के 18 तथा रेलवे सुरक्षा बल के 11 समेत कुल 29 बल सदस्यों ने भाग लिया।इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने रेलवे की विज्ञप्ति मे दी।