मंडल रेल प्रबंधक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यों का किया गहन निरीक्षण
बलिया/वाराणसी।मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज बुधवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से टॉवर वैगन से रवाना होकर गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का गहन निरीक्षण किया।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (TRD) पंकज केशरवानी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ इंजीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने सड़क मार्ग से गाजीपुर सिटी पहुँच कर गाजीपुर सिटी स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।उन्होंने सिटी स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं यथा विभिन्न श्रेणी के महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालयों,फूडस्टाल बुक स्टाल ,सामान्य यात्री हाल, यूटीएस एवं पीआरएस काउण्टर, वाटर बूथ,पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित को रख-रखाव एवं स्वच्छता के विषय मे निर्देश दिया। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने सिटी स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्था में संरक्षा के संबंध में स्टेशन मास्टर कक्ष ,पैनल एवं कैरेज कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने आर0वी0एन0एल द्वारा विकसित किये जा रहे अधिकारी विश्रामालय को मंडल के अधीनस्थ कर मेन्टेन करने का निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक टॉवर वैगन से करीमुद्दीनपुर पहुँचने के बाद पुश ट्रॉली से करीमुद्दीनपुर-गाजीपुर सिटी खण्ड का पुश ट्रॉली निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ढोंढाडीह,यूसुफपुर,शाहबाजकुली एवं गाज़ीपुर घाट समेत करीमुद्दीनपुर-शाहबाजकुली रेल खण्ड पर अंतिम चरण में चल रहे दोहरीकरण कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्यो को मानक के अनुरूप शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ट्रॉली निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस खण्ड में पड़ने वाले अंडर पास सं 30 समेत सभी समपार फाटकों पर दोहरीकरण के निमित्त बदलावों तथा सिगनलों,चेतावनी बोर्डों एवं सूचना बोर्डों के संस्थापन की जाँच की। इसके साथ ही गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक ने करीमुद्दीनपुर -गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया।इस आशय की जानकारी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने अपनी जारी विज्ञप्त्ति मे दी है।