Right Banner

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहें नमामी गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत महामना मालविय गंगा शोध केन्द्र बी٥ एच٥ यु٥ वाराणसी के चेयरमैन विश्व विख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो٥ बी٥ डी٥ त्रिपाठी जी के निर्देशन, व शेखर सर व वैभव पांडे, जी के मार्गदर्शन में शिक्षित व प्रशिक्षित इको स्किल्ड गंगा मित्रों ने गंगा ग्राम लवायनकला, ब्लाक चाका, प्रयागराज, में " गंगा जल संरक्षण समिति " के सदस्यो व विशिष्ट गणमान्य जन के साथ मीलकर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में किया नीम के औशधिय पौधे का पौधा रोपण, कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना जी (ANM) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लवायनकला ने किया, साथ हि कार्यक्रम में गंगा ग्राम की आशा बहन सुनिता गुप्ता व रेखा विश्वकर्मा जी भी उपस्थित रही, कार्यक्रम की कार्ययोजना व मार्गदर्शन गंगा समन्वयक संदीप कुमार राजभर ने किया जिन्होने स्पष्ट कीया की पौधे हमे जिवन प्रदान करते हैं, जो हमारा ख्याल माता - पिता की तरह रखते हैं, हमें भी उनके साथ वैसा ही ब्यवहार करना चाहिये, व नेतृत्व  सह समन्वयक  रेखा तिवारी जी (कामाख्या सेवा संस्थान प्रयागराज) ने सफलता पुर्वक किया, साथ ही पौधा संरक्षण हेतु शपथ भी दिलवा गया ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपण किया जाए जिससे वातावरण सही रहे यह सब संदेश गांव में हर लोगों के मन में उत्पन्न होनी चाहिए इसके लिए कामाख्या टीम रेखा तिवारी लोगों को जागरूक करती हुई