परम उत्सव गुरु पूर्णिमा महोत्सवसत्संग साधना शिविर *12 एवं 13 जुलाई को श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयाग, इंडियन प्रेस चौराहा, कर्नलगंजमें आयोजित होने जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 11 जुलाई को पत्रकार वार्ता रखी गई जिसमें पूज्य श्री गुरुदेव श्री स्वामी कमलेश्वरानंद जी ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि, हम प्रत्येक मनुष्य का धर्म है कि इस सांसारिक जीवन की तुष्टि और पुष्टि के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन की संपूर्णता भी प्राप्त करें मानव जीवन के दो पहलू हैं संसार और सांर हम सार तत्व को भूलकर संसार में सब कुछ प्राप्त करते हुए भी संतोष और आनंद नहीं प्राप्त कर सकते, इस कारण हम असंतुष्ट होते हैं। जीवन में कोई भी बाधा परेशानी ना आए संसार सुनियोजित रूप से चले इसके लिए हमें सद्गुरु शरण में जाकर उच्च कोटि की दीक्षा प्राप्त करनी चाहिए ,मानव जीवन में सुख और दुख दोनों जीवन अभिन्न अंगहैं यदि मनुष्य चाहे तो वह सुख दुख से ऊपर उठकर आनंद का जीवन जी सकता है मनुष्य जीवन को ओजस्विता एवं तेजस्विता की ओर अग्रसर कर सकता है इसके लिए सद्गुरु सानिध्यता की अत्यंत आवश्यकता है गुरु से उच्चकोटि का ज्ञान प्राप्त कर सांसारिक जीवन को सुखमय ही नहीं आनंदमय भी आप बना सके इसी हेतु इस गुरुपूर्णिमा पर गुरु जी द्वारा परमार्थ ब्रह्म दीक्षा प्राप्त कर जीवन में संपूर्णता प्राप्त करने की कामना करने हेतु आप इस सत्संग साधना शिविर में अवश्य पधारें इसी क्रम में गुरुमां नम्रता कमलिनी जी ने भी प्रयागराज के सभी सुधिजन को आमंत्रित किया 2 दिनों की सत्संग साधना शिविर हेतु, निवेदन किया कि वे समय पर उपस्थित होकर आध्यात्मिक चेतना से लाभान्वित हो सके कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक श्री लालू मित्तल जी ने गुरु जी एवं नम्रता दीदी का परिचय देने के साथ ही साथ प्रयागराज के सभी माननीय सदस्यों को यह भी बताया कि किस प्रकार से गुरु से जुड़ने के बाद उनका व्यक्तिगत जीवन भी लाभान्वित हुआ प्रभावित हुआ एवं अपने कार्य क्षेत्र में उन्हें कितनी ओजस्विता प्राप्त हो चुकी है, लालू जी ने कहा कि हमें सांसारिक जीवन जीते हुए भी आध्यात्मिक क्षेत्र में भी कुछ उन्नति अवश्य प्राप्त करनी चाहिए यदि हम अपने जीवन को सुखी बनाना चाहते हैं अपने जीवन में संतुष्ट होना चाहते हैं अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं एवं उसके लिए मार्गदर्शन चाहते हैं तो हमें गुरुजी के पास अवश्य आना चाहिए शिविर और सत्संग में अवश्य समय देना चाहिए जिससे हम अपने जीवन को और भी अच्छा बना सकें श्री लालू मित्तल जी ने यह भी बताया कि किस तरीके से हम अपने सांसारिक कार्यों को निभाते हुए उस ब्रह्म की उपासना सद्गुरु के माध्यम से कर सकते हैं एवं आत्मिक संतुष्टि अपने जीवन में प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने सभी नगर वासियों को 12 एवं 13 जुलाई कार्यक्रम स्थल पर आने का निवेदन किया है, कार्यक्रम का समय सायं 4 से 8 बजे तक है, कार्यक्रम में प्रस्तुत ध्यान योग सिद्धाश्रम काशी के प्रमुख माननीय अभिभावक श्री सतीश चंद्र मिश्रा जी भी सपरिवार उपस्थित रहे,विभिन्न राज्यों से आए हुए साधक शिष्य भी उपस्थित हुए हैं, मीडिया संचालन अमृता अमृतम जी द्वारा किया गया तथा सहयोगी संस्थान सदस्य पंडित अमित तिवारी जी, प्रदीप सिंह जी नरेंद्र शुक्ला अभिषेक सिंह बघेल मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे ।