अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में पूर्वान्चल विश्विद्यालय को मिला द्वितीय स्थान :-
मेघबरन कॉलेज करमपुर-गाजीपुर के खिलाड़ियों ने क्वान की डो में जीते दो स्वर्ण सहित चार पदक
सैदपुर( गाजीपुर ): करमपुर स्थित मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज के छात्रों ने 3 से 8 जुलाई तक रोहतक(हरियाणा) के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण सहीत कुल 4 पदक जीते हैं । महाविद्यालय के ऋषी राय ने 73 किग्रा में और दिलीप कुमार गुप्ता ने ओभर 88किग्रा में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं बिपूज कुशवाहा ने इंडिविजुवल इवेंट के 61किग्रा में कश्य तो क्वांश इवेंट के पुरूस वर्ग में रजत पदक जीता है । इसके अतिरिक्त राजकिशोर सिंह पी.जी. कॉलेज जमानिया के ओमप्रकाश गुप्ता ने 83किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो जमानिया के ही बुद्धम सरणंम महाविद्यालय के अभिषेक कुमार सिंह ने 53किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है । दौलतपुर स्थित गुरु फूलचंद महाविद्यालय के शिवम पाण्डेय ने 88किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है , होलीपुर स्थित मूलचंद महाविद्यालय के शिवम जायसवाल ने 78किग्रा में रजत पदक जीता, पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के अब्दुल मलिक खांन ने क्वांश इवेंट के पुरूष वर्ग में रजत पदक जीता है । विश्वविद्यालय के कोच व उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि मेघबरन सिंह पी.जी कॉलेज के खिलाड़ियों के अतिरिक्त जिले के अन्य महाविद्यालयों के खिलाड़ियों के अथक प्रयाश व टीम भावना के वजह से वीरबहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर उक्त टूर्नामेंट में रनरअप ट्रॉफी जितने में सफल रही । श्री सिंह ने बताया कि 35 विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान मेजबान एम.डी.यू.रोहतक तो द्वितीय स्थान पर अपनी पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम रही । इस सानदार उपलब्धि से गदगद मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर के प्राचार्य नागेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है , मार्शल आर्ट्स के अन्य खेलों के अपेक्षा क्वान की डो खेल में विश्विद्यालय को पहली बार इतनी भारी मात्रा में पदक प्राप्त हुवा है , जिसमे करमपुर के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा , जल्द ही कॉलेज परिसर में सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का भभ्य स्वगत किया जाएगा ।