Right Banner

प्रयागराज-विकासखंड करछना  के नीबी  में पेयजल को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जल को शुध्द एवं सुरक्षित रखने को लेकर राज्य पेयजल एवं स्वछता मिशन से आयें हुयें रविप्रताप सिंह,अंकित कुमार पाण्डेय,अरविंद यादव,अतुल पाण्डेय, हिमांशु गिरी  ट्रेनरो द्वारा जल को चेक करने के साथ जागरूक करते हुयें इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित पेयजल की सतत पहुंच प्रदान करने हेतु समुदाय को शामिल किया गया।इस पेयजल में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर जल के जानकारी को प्राप्त करने के साथ जल को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। स्वजल कार्यक्रम समुदायों को एकल ग्राम पेयजल आपूर्ति योजनाओं की योजना बनाने, परिकल्पना, कार्यान्वयन और निगरानी करने और इसके संचालन और रख-रखाव के लिए सामुदायिक स्वामित्व को संगठित करने के लिए सशक्त करता है। नीबी प्रधान प्रवीण एवं पंचायत सहायक सत्य प्रकाश एवं अन्य समूह सखी कर्मचारी भी उपस्थित रहीं। आयें हुये ट्रेनर ने सभी ग्रामीण लोगों को नीति और कार्यक्रमों के अन्तर्गत पेयजल विकास के मुद्दों पर एक बार फिर से गम्भीर रूप से ध्यान केन्द्रित किया।