प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गिरेन्द्र मोहन शुक्ल ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया कि यू0डी0आई0डी0 पोर्टल पर जिनका आवेदन करने के पश्चात् से अब तक यूडीआईडी प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना अवशेष है वे दिव्यांगजन क्रमशः प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के वर्ष सन् 1980 से 1955 तक दिनांक 13 जुलाई को (बुधवार), सन् 1996 से 2005 तक दिनांक 14 जुलाई (वृहस्पतिवार) को, सन् 2006 से 2015 तक दिनांक 15 जुलाई (शुक्रवार) को एवं सन् 2016 से 2022 तक दिनांक 16 जुलाई (शनिवार) को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में उपस्थित हों जिससे उनकी दिव्यांगता का आकलन करते हुये गुण-दोष के आधार पर यूडीआईडी कार्ड निर्गत/निरस्त किया जा सके। उन्होंने कहा है कि यह अन्तिम अवसर है जिसके पश्चात् निरस्त प्रमाण पत्रों पर फिर से विचार नहीं किया जायेगा।