Right Banner

 

पीएमओ ने कहा कि यह पुनर्निमाण कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी और निर्देशन में हुआ है। वह लगतार इसकी निगरानी भी करते रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ के इर्दगिर्द हुए निर्माण कार्य व जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान लगभग 3:30 घंटे का वक्त केदारनाथ में बिताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। वहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आदि शंकराचार्य की समाधि सहित कई प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही वह पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनोज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल भी लगातार केदारनाथ यात्रा में डटे हुए हैं। 

प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर खुद पुष्कर सिंह धामी भी लगातार सक्रिय है। पुष्कर सिंह धामी हाल में ही केदारनाथ में थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 7:30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे और करीब 11:00 बजे वहां से लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग का भी कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो कि छह नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना निर्धारित है। वर्ष 2013 में आई भीषण बाढ़ में यह समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसका निर्माण किया गया। 

पीएमओ ने कहा कि यह पुनर्निमाण कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी और निर्देशन में हुआ है। वह लगतार इसकी निगरानी भी करते रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ के इर्दगिर्द हुए निर्माण कार्य व जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ के मुताबिक सरस्वती आस्थापथ व घाटों, मंदाकिनी आस्थापथ, तीरथ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर बने गुरूड़ छत्ती पुल सहित कई अन्य अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री इसके साथ ही 180 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें संगम घाट का पुनर्विकास, प्राथमिक उपचार और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, मंदाकिनी आस्थापथ लाइन प्रबंधन, वर्षा से बचने के लिए स्थल और सरस्वती नगरीय सुविधा इमारत शामिल हैं।