मीडिया क्लब ने आम महोत्सव आयोजित किया
नोएडा सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में नोएडा प्रेस क्लब व पूरब-पश्चिम महासंघ के तत्वाधान में आम महोत्सव का आयोजन किया गया स्याना बुलंदशहर के भिन्न भिन्न किस्म के आमों की सभी ने खूब प्रशंसा की। हिन्दुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार विनोद राजपुत् महासचिव नोएडा मीडिया क्लब ने इस आम उत्सव प्रोग्राम की वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, समाजसेवी टीकम् सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई व आयोजन किया। आर्गेनिक आमों का प्रबंध स्याना, बुलंदशहर से अपने बाग से किया जिससे सभी लोग इस क्षेत्र के आम की विविधता से परिचित हो सकें इस कार्यक्रम में नोएडा में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक कार्य करने वाले लोगों ने शिरकत कर आम व लिट्टी चोखा की दावत का आनंद उठाया इस आयोजन में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर नोएडा विधायक पंकज सिंह दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई एडिशनल कमिश्नर लव कुमार एडीसीपी रणविजय सिंह सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले योग व अध्यात्म गुरु श्री अखिल जी,नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,एनइए अध्यक्ष विपिन मल्हन,कुशलपाल सिंह नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर नोवरा महासचिव अजय चौहान आलोक सिंह आर्गेनिक आम उत्पादक-टीकम सिंह आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में लिट्टी चोखा व बुलंदशहर की स्याना फल पट्टी के आम का उपस्थित भद्रजनों ने सेवन किया भव्य आयोजन की व मुख्य रूप से आयोजन कर्ताओं विनोद राजपूत पंकज पाराशर संतोष सिंह रिंकू यादव की भरपूर प्रशंसा की।
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह ने कहा कि इस कार्यकरम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा व किसान और पत्रकारों के बीच एक मैत्री का बीज रोपण किया जायेगा जिससे आर्गेनिक खेती में और नई तकनीकी का इस्तेमाल हो सके व नीति निर्धारण किसान हित मे हो सके।
योग व अध्यात्म गुरु श्री अखिल जी ने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में कोरोना महामारी के प्रकोप को झेला जिसमे देखा गया कि जनमानस की रोगप्रतिरोधक क्षमता प्रकृति से दूरी बना लेने के कारण बहुत कमजोर हो गयी है जिस कारण बहुत भयावह स्तिथि का देश दुनिया को सामना करना पड़ा। हमे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए जिसके लिए हमे योग से व प्रकृति से तालमेल बिठाकर जीवन यापन करना चाहिए आम प्रकृति का नायाब तोहफा है आम जनमानस के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है आम महोत्सव करने वालो को गुरुजी ने आशीर्वाद दिया।इस मौके पर मीडिया क्लब के सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।