Right Banner

फूलपुर। बरसात के दिनों समय से बारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी इतनी बढ़ती जा रही है की गांव के बच्चे भी स्कूलों में शिक्षण कार्य के दौरान अचेत हो रहे है जो चिंता का विषय है इससे अध्यापकों सहित अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। फूलपुर विकास खंड के कोड़ापर उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित चंदौकी गांव के परिषदीय विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान बच्चो का अचेत हो जाने से शिक्षको सहित अभिभावक परेशान है शुक्रवार को शिक्षण कार्य के दौरान कोड़ापर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कोड़ापुर गांव का कक्षा 6 का छात्र अचानक अचेत होकर गिर पड़ा तो बच्चो और अध्यापकों में हड़कंप मच गया अध्यापक उसे पास के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराने के बाद उपचार शुरू कराया तो थोड़ी ही देर में उसी विद्यालय का मलकापुर गांव का रहने वाला कक्षा 7 का छात्र सत्यम अचेत होकर गिर पड़ा इससे अध्यापक और बच्चे घबड़ा गए उसे भी पास के अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अभिभावकों को सूचना दिया तो अभिभावक भी भागकर अस्पताल पहुंचे दोनो बच्चो को उपचार के बाद छोड़ दिया गया इसी प्रकार फूलपुर विकास खंड के चंदौकी गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र अचेत हो गया उसका भी अध्यापकों ने उपचार कराया इस बाबत डाक्टरों का कहना है की जो बच्चे अधिक गर्मी को बर्दास्त नही कर पा रहे है उनको चक्कर आने के कारण अचेत हो जा रहे है यह सामान्य बीमारी है जब की अधिकांस अभिभावकों का कहना है की सरकार को प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद कर देना चाहिए।