प्रयागराज-करछना ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा खजुरी में पेयजल को लेकर पंचायत भवन व खजुरी ग्रामसभा में अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जल को शुध्द एवं सुरक्षित रखने को लेकर राज्य पेयजल एवं स्वछता मिशन के ओर से आयें हुयें अरविंद यादव ने जागरूक करते हुयें इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित पेयजल की सतत पहुंच प्रदान करने हेतु समुदाय को शामिल किया गया। स्वजल कार्यक्रम समुदायों को एकल ग्राम पेयजल आपूर्ति योजनाओं की योजना बनाने, परिकल्पना, कार्यान्वयन और निगरानी करने और इसके संचालन और रख-रखाव के लिए सामुदायिक स्वामित्व को संगठित करने के लिए सशक्त करता है। खजुरी प्रधान परमानंद मौर्य एवं खजुरी पंचायत सहायक मोनिका कुशवाहा भी उपस्थित रहीं। अरविंद यादव ने सभी ग्रामीण लोगों को नीति और कार्यक्रमों के अन्तर्गत पेयजल विकास के मुद्दों पर एक बार फिर से गम्भीर रूप से ध्यान केन्द्रित किया। इसी तरह ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, जल-गुणवत्ता और स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है। भारत की मौजूदा सरकार द्वारा स्वीकृत राष्ट्रीय साझा कार्यक्रम में सबके लिए, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, जल और स्वच्छता सुविधाएँ प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। किन्तु जल और स्वच्छता सुविधाएँ प्रदान करने की चुनौती वास्तव में अत्यन्त विशाल है। स्वच्छता सुविधाओं का विस्तार बहुत कम हुआ है। खजुरी प्रधान ने जल के महत्व को बताते हुयें कहा की जल ही जीवन है”, इसका यह अर्थ है कि जहां पानी होता है वहां जीवन होता है। पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी पर ही जल पाया गया है। जल हमें यह प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए ना कि इसका व्यर्थ करना चाहिए। मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है, जल के बिना जीवन असंभव है। पेयजल के प्रति खजुरी ग्रामसभा के लोगों ने संकल्प लिया की जल को सुरक्षित और बचत करना हम सबका कर्तव्य हैं। यही पर खजुरी के लोगों ने पेयजल को लेकर जागरूक होते हुयें प्रधान का आभार जताते हुयें धन्यवाद पेस कियें।