बलिया/वाराणसी। देश के भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के उपरांत आज शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के दिशा- निर्देशन मे वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा0 अभिषेक के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पत्नियों को रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा सम्मानित किया गया। इस क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्यामा चरण मिश्रा की पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी (84 वर्षीय) को अपने कार्यालय में पुष्पगुच्छ ,स्मृति-चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।स्वर्गीय श्री श्यामा चरण मिश्रा आजाद हिंद फौज के सदस्य के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सहयोग किया था।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ0अभिषेक एवं रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौजूद थी। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री श्यामलाल शर्मा जी की पत्नी 102 वर्षीय श्रीमती कांता देवी को उनके आवास पर पहुँचकर सहायक सुरक्षा आयुक्त वाराणसी श्री एम0के0 गौतम एवं रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी मंडल की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती कान्ता देवी वृद्धावस्था के कारण कहीं और जाने में असमर्थ है। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री श्यामलाल शर्मा जी ने स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद चंद्रशेखर आजाद के सहयोगी की भूमिका निभाई थी।
इसी क्रम में सहायक सुरक्षा आयुक्त रेसुब,छपरा एवं रेलवे सुरक्षा बल छपरा की टीम द्वारा आज 08/07/2022 को छपरा शहर में समय 07.15 से 08.15 बजे तक करीब 8 किलोमीटर की एकता दौड़ का पूरे जोश और जज़्बात के साथ आयोजन कर रेल यात्रियों एवं आम नागरिकों को देश प्रेम के प्रति जागृत किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आम जनता को आजादी का महत्व समझाते हुए स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाएँ सुनाई गईं और देश प्रेम की भावना के जागृत किया गया। इस एकता दौड़ में RPF RPSF के कुल 55 अधिकारी गण,बल सदस्यों ने भाग लिया गया। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आज शुक्रवार को रेल सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर द्वारा रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी के रेलवे सुरक्षा बल बैरेक एवं स्टेशन परिसर में पर्यावरण की शुद्धता के लिए अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध यात्रियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण की रक्षा में सहयोग करने की अपील की गई ।
वही आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल बलिया द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया के सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें कुल 15 बल कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देकर बलिया स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक साफ-सफाई की गई एवं साथ ही यात्रियों, कर्मचारियों एवं एकत्रित व्यक्तियों को अपना पर्यावरण साफ सुथरा रखने के बारे में जागरूक करते हुए स्वच्छता के लिए तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई।
इस आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आज़मगढ़ द्वारा चिल्ड्रन सीनियर सेकंडरी स्कूलआज़मगढ़ में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिमसें 200 बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान आज़मगढ़ के स्कूल के बच्चों में देशभक्ति जागृत करने हेतु भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शाहिद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को सुनाकर जागरुक किया गया।
ज्ञातव्य हो की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक किया जा रहा है। इस दौरान अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।