फूलपुर। नगर पंचायत से लेकर गांव तक हो रही विद्युत कटौती से सीएचसी भी अछूता नहीं है। जब तक बिजली रहती है। सभी अपने कमरे में व्यस्त रहते हैं। बिजली जाते ही सब कमरे के बाहर कंपाउंड में लगे वृक्षों की छांव में आ जाते हैं। रोज यही हाल रहता है। हर कोई पसीने से तरबतर रहता है। शुक्रवार को तो ना ओपीडी में ना दवा वितरण कक्ष में नाही डॉक्टर रूम में सभी जगह सन्नाटा पसरा था। जनरेटर शो पीस बना है। पता नहीं डीजल आता है या नहीं कोई जानकारी नहीं दे पाता।