बच्ची के जन्म के 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में सावित्री देवी ने कराया पंजीकरण
चोपन सोनभद्र। थाना चोपन अंतर्गत एहतेशाम इदरीशी पत्नी मनऊवर निवासी हाईडिल कॉलोनी चोपन जिनको गुरुवार की सुबह पेट में दर्द उठा तत्काल सूचना प्राप्त होते ही सुबह 5 बजे जनसेविका सावित्री देवी व परिजनों ने तत्काल आयुष्मान कार्ड लेकर राबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल में ले गये जहा डाक्टर ने भर्ती करने को मना कर दिया। जिसके बाद लेकर लोग दूसरे अस्पताल जाने की तैयारी कर ही रहे थे की गाड़ी में रास्ते में ही नार्मल तरीके से सुंदर सी बिटिया ने जन्म लिया जिसके बाद सब कुछ अच्छा होने की वजह से मां व बच्ची को चोपन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाकर भर्ती करवाया गया व दोनों लोगों का टीकाकरण करवाया गया उसके बाद बेटी के जन्म पर खुशी में अस्पताल में मिठाई भी बाटी गई। जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित सकुशल है।महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी के द्वारा यह सूचना पुनीत टण्डन जिला बाल संरक्षण अधिकारी /जिला प्रोवेशन अधिकारी को दिया गया उन्होंने फौरन उस नन्ही बेटी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बेटियों के लिये चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना का फार्म आवेदन करने के लिये कहा जिसके बाद सावित्री द्वारा सभी दस्तावेज परिवार से प्राप्त करके 24 घंटे के अंदर बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया व उसके बाद फौरन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलवाने हेतु प्रथम श्रेणी में पंजीकरण किया गया जिसका पंजीकरण संख्या WU22700001709 है जिसमें बच्ची को सरकार द्वारा टोटल 6 श्रेणियों में 15000 रुपये की धनराशि मिल सकें।सावित्री देवी ने कहा की सभी के सुख दुःख में मैं तत्पर तैयार हु शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों के द्वारा सदैव सहयोग मिलने से आज यह सब कर पाना मेरे लिए संभव हो सका हैं यह सब करके मुझे बहुत सुकून मिलता हैं बचपन से हमेशा दुःख,गरीबी झेली हु इसलिये सबके दुखों में शामिल होकर उनकी मदद करना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं।