Right Banner

प्रतापगढ़ प्रशासन की सतर्कता एवं केंद्र अध्यक्षों की सूझबूझ से शिक्षा स्नातक की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
                बी०एड०प्रवेश परीक्षा हेतु हेमवती नंदन बहुगुणा पी० जी० कालेज लालगंज एवं सण्डवा चण्डिका इंटर कॉलेज केंद्र बनाए गए थे।हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं सण्डवा चण्डिका इंटर कॉलेज के केंद्राध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं पर्यवेक्षक डाॅ०फणींद्र नारायण मिश्र ने  बी०एड० प्रवेश परीक्षा को पारदर्शिता से संपन्न करवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। शासन के कड़े निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक केंद्र पर केंद्राध्यक्ष के अतिरिक्त पर्यवेक्षक, स्टेटिजिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल सक्रिय रहे।
 मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह की देखरेख में संम्पन हुई परीक्षा में हेमवती नंदन बहुगुणा में 500छात्रो में से 480ने परीक्षा दी जबकि संड़वा चंद्रिका इंटर कॉलेज में 400में से352ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केंद्राध्यक्षों एवं स्ट्रेटजिक  मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक को बधाई दी है।