नोएडा सेक्टर 116 में भाजपा द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती को पूरे धूम धाम से मनाया गया। इस मौक़े पर ज़िले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए।
महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने हेतु दिया था। उनके सपनों को साकार करने का काम वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता यह नारा बार बार लगाते थे कि जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। इस नारे को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया।
इस मौक़े पर सभी ने चल रहे वृक्षारोपण के कार्यक्रम के तहत पौधे भी लगाए। मनोज गुप्ता ने कहा हम सबको राजनीति के साथ साथ पर्यावरण की भी चिंता करनी चाहिए इसीलिए भाजपा पूरे देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी कर रही है।
मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने बताया कि 1 जुलाई से चल रहे इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 10000 पेड़ हर बूथ पर लगाने है, और इसके चलते कल (5 जुलाई) or 6 जुलाई को महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 20 पेड़ पर बूथ पर लगाए जा रहे हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री उमेश त्यागी, सह संयोजक एस पी चमोली ओर उमेश यादव हर बूथ की मोनेटरिंग कर रहे हैं।
ज़िले की पूरी कार्यकारिणी के साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें महामंत्री चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिम्पल आनंद, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, युधवीर चौहान, राकेश शर्मा, मंत्री प्रमोद बहल, चमन अवाना, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंडल अध्यक्ष पंकज झा, कल्लू सिंह, गोपाल गौर, बबलू यादव, शारदा चतुर्वेदी, उमेश यादव, आदि लोग मजूद रहे।