प्रतापगढ़। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सरोज शंकर राम ने बताया कि शारीरिक तौर पर फिट रखने और मोटा होने के लिये युवाओं द्वारा सेहत बनाने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले ‘‘गुड हेल्थ कैप्सूल’’ का सेवन न करें अन्यथा आपके लीवर, किडनी खराब हो सकते है। लाइसेंस अधिकारी लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि लैब की जांच में गुड हेल्थ कैप्सूल में स्टेरॉयड की मात्रा पायी गयी है। इसका सेवन करने वाले युवाओं में लीवर, किडनी आदि खराब होने की ज्यादा सम्भावना है। इस कैप्सूल में स्टेरॉयड की मात्रा पाये जाने के कारण विभाग द्वारा जनहित में इसकी बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिये गये है। उन्होने समस्त नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन न करें। यदि किसी मेडिकल स्टोर पर इसे बिक्री करते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी।