Right Banner

फूलपुर। वरुणा के उदगम स्थल मैलहन झील से वरुणा नदी की खुदाई व सफाई का कार्य काफी दिनों से अधर में लटका है। मैलहन झील से निकलने वाले वरुणा नाले को एजी मार्ग पर बरना पुल के पास बनी अस्थाई पुलिया के कारण जल निकासी में अवरोध उत्पन्न है। जिससे बरसात में नाले का पानी आगे पार ना होकर बरना रोड तक ही रुका रहता है। इसके चलते मैलहन,सौरहा, लतीफपुर, कुतुबपुर, अतरौरा, कोनार, खंसार, उसरी आदि गांवो में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाने से फसलें चौपट हो जाती हैं। इस समस्या से निजात हेतु एडवोकेट वीरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप कुमार बिन्द एवं किसान मंगला प्रसाद बिंद ने एक ज्ञापन एसडीएम अम्बरीश कुमार बिंद को सौंपकर वरुणा नाले की सफाई कराने की मांग की।

फोटो परिचय एसडीएम फूलपुर को ज्ञापन सौंपते पीड़ित।