फूलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत सपने को कुछ युवा जमीन पर उतारने के लिए दिन-रात एक कर दीए है और अपने संघर्ष के दम पर भीड़ से अलग खुद को स्थापित कर अपनी अलग पहचान भी बना रहे तो वही काबिलियत होने के बाद भी बेरोजगारी का रोना रो रहे लोगो को एक सीख भी दे रहे।
प्रतापपुर विकास खण्ड के उग्रसेनपुर(भोगवारा)निवासी युवा ऋषभ तिवारी ने अपने अपनी कुछ अलग करने की सोच और संघर्ष के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बना ली है लोग अब उन्हें यू-ट्यूब वाले सर के नाम से जानते है
कोरोनाकाल के दौरान जब दुनिया रुक सी गयी थी तब उनके मन कुछ बड़ा करने का उड़ान भर रहा था तभी उन्होंने यू-ट्यूब पर रियल कॉसेप्ट नाम से एक यू-ट्यूब चैनल बनाकर शिक्षण कार्य करने लगे ऋक्षभ बताते है कि शुरू में थोड़ी झिझक रही मगर जिस तरह छात्रों का समर्थन मिला इससे उनमें दूगनी ऊर्जा संचार हो गया।वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईआरटी,पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते है अब तक 30 हजार के आस-पास सब्सक्राइबर भी हो गए और उनके वीडियो के लाखों में व्यूज आते है।उनके इस सफलता पर मित्र पुनीत मिश्रा,सूर्या यादव,त्रिपुरेश तिवारी,सत्यम मिश्रा,राहुल यादव,आलोक यादव,यशवंत,मनीष मिश्रा ने उनकी प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामना दिया।