एसपी द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सक्सेस हुआ
कब्जे से चोरी के लगभग 05 लाख रुपये कीमती जेवरात, चोरी गयी लाइसेंसी पिस्टल, चोरी के 01 लाख 99 हजार रुपये नगद बरामद
मऊ। एसओजी/स्वाट/सर्विलांस/कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करते हुये एवं पतारसी/सुरागरसी के दौरान उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बुधवार को खालसा कानूनगोयान चक पुल के नीचे से पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लगभग 05 लाख रुपये कीमती जेवरात, चोरी के 02 लैपटाप, चोरी गयी लाइसेंसी पिस्टल, चोरी के 01 लाख 99 हजार रुपये नगद, चोरी के रुपयों से खरीदा हुआ एक मोबाइलफोन (रियलमी) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 333/22 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 334/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर में वादी संतोष कुमार राय निवासी निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ जो अपने घर का ताला बंद करके अपने मूल निवासी चोरपा खुर्द चले गये थे, वापस लगभग 03 बजे आये तो देखा कि दरवाजे व आलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे लाइसेंसी पिस्टल व सगाई के खरीदे गये जेवरात, 02 लैपटाप चोरी हो गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/22 धारा 454,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के अतिशीघ्र सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन पुलिस टीमें गठित कर दिशा-निर्देश जारी किये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम को 25 हजार रूपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में निरीक्षक संजय त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, निरीक्षक आनंद सिंह प्रभारी एसओजी, मु0आ0 मनोज यादव, रितेश राय, आ0 सुशील यादव, उ0नि0 अमित मिश्रा थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम, आ0 अजय यादव, अमरनाथ मौर्या, नीरज यादव, अजीत यादव व आरक्षी संजय सिंह व बृजेश मौर्या सर्विलांस सेल मऊ रहे।