बकरीद एवं कांवड़ पर सीओ ने की बैठक
फूलपुर। थाना फूलपुर परिषर में बकरीद एवं आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ एक अहम बैठक की। सीओ फूलपुर राम सागर ने कहा। कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना हो, इसका सख्ती से पालन करें। कुर्बानी का गोश्त ढंक कर अपने घर ले जाएं। कांवड़ वाले शालीनता से कांवड़ यात्रा करें। कहीं किसी प्रकार हुड़दंग ना हो, बल्कि कई जगह खाने पीने तथा चाय नाश्ते के स्टाल बाबूगंज से लेकर तहसील गेट तक लगते हैं। वहां आराम करें भोजन आदि लें। अपने गनतब्य पर जल लेकर जाएं। मुस्लिम भाई भी कौमी एकता तथा गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखें। थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने कुछ संवेदनशील स्थल बाबूगंज भुलाई का पुरा, मैलहन रोड, बुढ़िया का इनारा आदि पर 3 दिन कुर्बानी का मीट ले जाने हेतु पीआरबी 112 की तैनाती की घोषणा की। ताकि लोग सुरक्षित कुर्बानी का मीट अपने घरों तक ले जा सके। 3 दिन पुलिस गश्त पूरे क्षेत्र में तेजी से करती रहेगी। कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ यादव, सुरेश कुमार बाबा, आलोक गुप्ता, बलवंत मौर्य, रोहित केसरी, चंचल पांडेय, अनिल मौर्य, अनीस अहमद एडवोकेट, मोहम्मद मुनतजर, सद्दाम भाई, अलीशेर, इस्लाह अहमद, बबलू प्रधान, आबिद प्रधान, अरशद उल्ला, आसिफ आदि लोग मौजूद रहे।