Right Banner

नोएडा नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन  ने विचार-धारा के तहत  यशोदा पब्लिक स्कूल के छात्रों को पोलीथीन का प्रयोग रोकने के लिये पुराने न्यूज पेपर के लिफ़ाफ़े बनाने सिखाये। बच्चों द्वारा बनाये हुए लिफ़ाफ़े वेंडर्स को दिये जायेंगे जिससे पोलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने में सफल होंगे और 
बच्चों के साथ साथ माता-पिता भी जागरूक होंगे ।इसके साथ-साथ सबसे महत्तवपूर्ण, वेंडर्स पोलीथीन के स्थान पर बच्चों द्वारा बनाए गए लिफ़ाफ़े प्रयोग करेंगे और उसके लिए बच्चों को पाठ्य लेखन सामग्री देगे।प्रत्येक शनिवार छात्रों द्वारा पुराने न्यूज पेपर के लिफाफे बनाएं जायेगे और लिफ़ाफ़े वेंडर्स को दिये जायेगे। यह पॉलिथीन रोकने का बहुत ही सराहनीय प्रयास है। जिससे समाज मे एक जागरूकता का अभ्युदय होगा।और इससे  समाज मे फैल रही तमाम बीमारियों से निजात मिलेगी। प्रदूषण पर भी अवरोध लगेगा।