प्रतापगढ़।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से पंच निर्णय के निष्पादन वादों से सम्बन्धित मामलों को समझौते के आधार पर निपटाने के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया गया।
पंच निर्णय निष्पादन वादों के सन्दर्भ में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशानुसार समस्त अपर जिला जज द्वारा अपने-अपने न्यायालयों में लम्बित आर्बिट्रेशन के वादों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय द्वारा कुल 05 वादों का निस्तारण किया गया। अन्य में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा 06 वादों का निस्तारण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आलोक द्विवेदी द्वारा 01 वाद निस्तारण किया गया। इस प्रकार से विशेष लोक अदालत में कुल 12 आर्बिट्रेशन वादों का सफल निस्तारण किया गया। लोक अदालत में समस्त पीएलवी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।