फूलपुर। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना दस्तक के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की जांच पड़ताल चिकित्सकों की देखरेख में की गई। संचारी रोगों से बचाव हेतु खान पान रहन सहन के तरीके बताए गए। मैलहन आंगनबाड़ी केंद्र पर डॉक्टर तलत सिद्दीकी तथा उनकी टीम द्वारा बच्चों की लंबाई वजन तथा सर्दी खांसी बुखार जुखाम की जांच करके दवाएं दी गई तथा बरसात के मौसम में संचारी रोगों मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। मौके पर अरुणा सिंह, नेहा वर्मा, प्रभा पांडेय, किरण यादव आदि लोग मौजूद रहे।