घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
सारनाथ/ वाराणसी- हिरामनपुर गाँव स्थित एक मकान में शुक्रवार की भोर में अचानक आग लगने से घर का सारा सामान जलकर हुआ राख। सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारण की जानकारी नहीं हो सकी। परिजनों का कहना है कि घर में आग सम्भवतः शॉट सर्किट से लगा होगा।
हवेलिया चौराहा के समीप हिरामनपुर गाँव संजय सिंह का मकान है। वह कछवां थाना में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनके पिता सुरेंद्र सिंह रिटायर प्रोफेसर हैं। भोर में साढ़े तीन बजे दूसरे तल्ले पर स्थित पूजा घर में आग लग गया। इसके बाद ऊपर के ही एक अन्य कमरे में आग लग गया। कमरे में से निकलता आग का धुआं देख पुत्री जलजा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। इस बीच नवयोग आश्रम के लोग समरसेबल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संजय सिंह ने बताया कि घर के दूसरे तल्ले पर पूजा घर में शॉट सर्किट से आग लग गया था। आग बढ़कर दूसरे कमरे में भी लग गया। जिसमें बेड, आलमारी, कुर्सी, खाद्यान्न सामग्री व कीमती कपड़े जल गए। लाखों का माल जलकर राख हुआ है।