Right Banner

शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चार्ल्स जुस्टर जीएम (पर्सनल एंड वेलफेयर) एन सी एल हेड क्वाटर्स सिंगरौली का प्राचार्या  श्रीमती एल संध्या  पांडे जी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया तथा कक्षा तृतीय से लेकर 12वीं तक के स्वच्छता मॉनिटर की टीम ने भी प्रवेश द्वार पर अपने पोस्टर एवं लिखे स्लोगन के माध्यम से मुख्य अतिथि महोदय को कक्षा स्तरीय स्वच्छता मिशन की जानकारी से अवगत कराया |
तदुपरांत मुख्य अतिथि महोदय ने कक्षा नवम से लेकर 12वीं तक के छात्रों से स्वच्छता विषय पर संगोष्ठी की जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत साफ-सफाई की चर्चा करते हुए आसपास तथा देशगत साफ सफाई की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित कराया |
उन्होंने कहा कि अवश्य  “हम सुधरेंगे जग सुधरेगा”| छात्रों की साफ सफाई से संबंधित समस्याओं एवं अनेकानेक जिज्ञासाओं का भी उन्होंने समाधान किया तथा साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आप सभी डी ए वी संस्था के आदर्श हैं, विद्यालय परिवेश जैसा घर, आसपास तथा वातावरण भी आप सभी द्वारा अवश्य स्वस्थ एवं सुंदर बनाया जाएगा तभी हम स्वस्थ भारत मिशन के सपने को पूरा करने में सफल होंगे|
कार्यक्रम समापन पर प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी ने मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम सभी अवश्य आप द्वारा दिए गए सुझावों को अपनाते हुए स्वच्छ भारत मिशन का एक सक्रिय हिस्सा बनेंगे | इस अवसर पर श्री पाणी पंकज पांडे प्रबंधक (कार्मिक) खड़िया परियोजना तथा कौशल तिवारी डिप्टी मैनेजर (पर्सनल एंड वेलफेयर) मुख्यालय सिंगरौली भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम सफल तथा सराहनीय रहा |