Right Banner

बलिय/वाराणसी 29 जून।मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा0 अभिषेक के नेतृत्व में आज बुधवार को वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के दौरान आगामी 5 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज़ादी का अमृत महोत्सव के स्मरणोत्सव के भाग के रूप में गाजीपुर सिटी एवं प्रयागराज रामबाग  पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें गाजीपुर सिटी में 28 एवं प्रयागराज रामबाग में 32 कर्मचारियों नें भाग लिया।

इस दौरान अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने बताया कि इसी क्रम में वाराणसी मंडल के कप्तानगंज स्टेशन एवं गोरखपुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जल-सेवा अभियान चलाया गया जिसमें प्यासे यात्रियों को उनके कोच में पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।

इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कप्तानगंज के हालमार्क वर्ल्ड स्कूल एवं  गोपालगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन की विभिन्न घटनाओं से परिचित कराया और आजादी के महत्व को समझाया गया।इसके साथ ही थावे स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर स्वच्छता अभियान चलकर साफ-सफाई की गयी एवं रेलवे सुरक्षा बल ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
ज्ञातव्य हो की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 1 से 5 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाना प्रस्तावित है।इस क्रम में 1 जुलाई को सुबह बनारस स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किया जायेगा ।