Right Banner

*हरहुआ/वाराणसी- विकास खण्ड के हरहुआ प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज  सीएमओ संदीप चौधरी ने पीएचसी हरहुआ का सुबह पौने नौ बजे औचक निरीक्षण किया। जहाँ शिफ्ट ड्यूटी में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। सूत्रों के अनुसार कल उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन के मद्देनजर चाक-चौबंद तैयारियों को लेकर अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक किये जाने की तैयारियां का निर्देश दिए। सीएमओ संदीप चौधरी के अनुसार नियमित दौरा के दौरान शिफ्ट ड्यूटी में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।साफ- सफाई व बेहतर इलाज व अस्पताल के बाहर व अंदर कराए जाने सहित व्यवस्था को व्यवस्थित करने का कड़ा निर्देश दिया। आवश्यक सेवाओं के चलते हर कर्मचारी अपने -अपने शिफ्ट में समय से उपस्थित होकर कार्य करने का निर्देश दिया।किसी भी दशा में कर्मियों के अनुपस्थित होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 के0 सिंह के अनुसार अस्पताल की समुचित व्यवस्था दवा, जांच , ड्रेसिंग कक्ष ,वार्ड,टीकाकरण, प्रसव कक्ष ,लाइटिंग, पेयजल  व्यवस्था समेत फील्ड की सेवाओं को पूरी तरह व्यवस्थित कर बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। और अस्पताल पर इसको साफ सफाई रखा जाएगा।