Right Banner

नोएडा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस गौरव चन्द आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वारा कोंडली में चेकिंग के दौरान सुपर स्प्लेंडर बाईक वाहन संख्या-UP16P924 से 24 केन किंगफिशर दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ 2 अभियुक्त सुमित पाल पुत्र भोपाल सिंह व कपिल कुमार पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा गौरव चन्द आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वारा कोंडली में चेकिंग के दौरान हीरो प्रो मोटरसाइकिल वाहन संख्या-UP16BC2746 से 6 बोतल ब्लेंडर प्राइड व 4 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड की विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त अविजीत कुमार कुंडू पुत्र साईवाल कुमार कुंडू को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा परी चैक गोल चक्कर पर एक आई 10 कार से 24 कैन बियर दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद की गई और अभियुक्त गौरव पुत्र सूर्य कांत निवासी चांदनी चैक दिल्ली को गिरफ्तार कर थाना बीटा 2 में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये वाहन आई 10 DL8CAR1733 को जब्त किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।