दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है। इसके बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही है। दीवाली से एक दिन पहले जंतर-मंतर पर सुबह पांच बजे तक बेहद खराब स्थिति में रही। इस दौरान एक्यूआई 222.28 दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी रेड जोन श्रेणी में तब्दील हुई।
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दीवाली से पहले ही आबोहवा खराब हो गई है। चारों तरफ धुंध छाने लगा है। जबकि पटाखे और पराली उतनी मात्रा में नहीं जलाई गयी है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स अलर्ट जोन में पहुंच गया है और दीवाली के बाद स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है।
रेड जोन में एयर क्वालिटी
समाचार एजेंसी एएनआई ने अक्षरधाम इलाके की तस्वीरें साझा की । इसके साथ ही लिखा कि राजधानी दिल्ली में दीपावली से पहले हवा प्रदूषित हुई। एयर क्वालिटी रेड जोन श्रेणी में तब्दील हुई।
वहीं, एयर क्वालिटी का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी सफर के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने मंगलवार को बताया था कि दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषक में पराली जलाने का योगदान 6 फीसदी रहा जबकि बाकी प्रदूषण का कारण स्थानीय कारक रहे।
आपको बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है। इसके बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही है। दीवाली से एक दिन पहले जंतर-मंतर पर सुबह पांच बजे तक बेहद खराब स्थिति में रही। इस दौरान एक्यूआई 222.28 दर्ज किया गया।