Right Banner

प्रतापगढ़।अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, प्रतापगढ़ के अधीनस्थ भदरी रजबहा हथिगंवा रोड खिदिरपुर पुल से दक्षिण पटरी पर ईंट का चट्टा, बालू (मोरंग) का ढेर, टीन शेड डालकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है।
         सिंचाई विभाग प्रतापगढ़ इससे बेखबर है जबकि सिंचाई विभाग रजबहा की देखरेख के लिये जिलेदार, मेठ इत्यादि पदों पर कर्मचारी की नियुक्ति करता है कि किसी के द्वारा रजबहा को क्षतिग्रस्त या अतिक्रमण तो नहीं किया जा रहा है। रजबहा की पटरी पर हुये अतिक्रमण से ज्ञात होता है कि जिलेदार और मेठ के द्वारा अपने कार्यो के प्रति घोर उदासीनता/लापरवाही बरती जा रही है या इनके मिलीभगत से रजबहा पर अतिक्रमण कर लिया गया है।मुख्यमंत्री द्वारा यह बार-बार आदेशित किया जा रहा है कि यदि किसी के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया हो उसे तत्काल खाली करवाया जाये लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इससे परे है।