Right Banner


 नोएडा जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर ने जनपद के समस्त कृषकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कार्बन की तीव्रता कम करने, सोलर पंप की स्थापना से सिंचाई लागत को कम करने एवं विद्युत रहित क्षेत्र में उपलब्ध डीजल पंप अथवा सिंचाई के अन्य साधनों के स्थान पर सोलर पंप से सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में सोलर पंप पर अनुदान की व्यवस्था की गई है, जिससे कृषकों की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
 उन्होंने बताया कि सोलर ‌पंप वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में कृषकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है।जनपद में 2 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 5 सोलर पंप, 2 एच0पी0डी0सी0 (सबमर्सिबल) के 5 सोलर पंप, 3 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 25 सोलर पंप, 3 एच0पी0डी0सी0 (सबमर्सिबल) के 13 सोलरपंप, 5 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 20 सोलर पंप, 7.5 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 3 सोलर पंप, 10 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 2 सोलर पंप, कुल 73 सोलर पंप स्थापित कराये जायेंगे। जनपद में(अतिदोहित एवं क्रिटिकल क्षेत्र को छोड़कर) ही योजना का लाभ कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक कृषक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विभागीय पोर्टल पर 1 जुलाई 2022 से लक्ष्य पूर्ण होने तक लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी साथ ही सोलर पंप के लिए बुकिंग जनपदवार एवं क्षमतावार आवंटित लक्ष्य की सीमा तक ही टोकन कंफर्म होने पर कृषक अंश जमा करने के लिए निर्गत किये जाएंगे। टोकन पर कृषक का पंजीकरण संख्या, कृषक का नाम, पिता का नाम, चयनित पंप की क्षमता तथा टोकन के रूप में जमा की जाने वाली कृषक अंश की धनराशि अंकित की जाएगी।