Right Banner

सोनभद्र/अनपरा - अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी अन्तर्गत रविवार की रात करीब ग्यारह बजे ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे 32 वर्षीय अज्ञात युवक की हुई दर्दनाक मौत। औड़ी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा मोड़ समीप शक्तिनगर की ओर जा रही ट्रक CG15 DF6200 की चपेट मे आने से पैदल जा रहे अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई ! वही घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया आस पास के मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही थाने और चौकी की मय पुलिस बल मौके से घटना स्थल पर पहुंच युवक को आनन फानन में स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृतक घोषित कर दिया।ख़बर लिखें जानें तक मृतक युवक की पहचान नही हो पाई पुलिस द्वारा ट्रक और शव को कब्जे में लेते हुए दुर्घटना मामले में आगे की जांच पड़ताल व कार्यवाई करने को लेकर जुटी रही ।