Right Banner

गंगा एक्सप्रेस वे की राह रायबरेली में आसान होने जा रही है। रास्ते में पड़ने की वजह से नवनिर्मित राजकीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर रोझइया, साधन सहकारी समिति गोकुलपुर रोझईया तोड़ दिए जाएंगे। 

राजकीय हाई स्कूल के छात्र व छात्राएं प्राथमिक विद्यालय  गोकुलपुर रोझइया में उधार के भवन में पढ़ाई कर रहे थे। विद्यालय भवन का निर्माण हो जाने से आशा थी कि अब अपने विद्यालय में पढ़ाई करेंगे लेकिन यह विद्यालय गंगा एक्सप्रेस वे के रास्ते में पड़ने की वजह से तोड़ दिया जाएगा।

राजकीय हाई स्कूल गोकुलपुर रोझैया का विद्यालय बनकर तैयार ही हुआ है। रंगाई-पुताई कर सुंदर तरीके सजाया गया है। विद्यालय में एक भी दिन बच्चे पढ़ने नहीं गए, इसका उद्घाटन तक नहीं हो सका। गंगा एक्सप्रेस वे के बनाए जाने की वजह से यह विद्यालय नक्शे से ही मिट जाएगा।

इसके साथ ही साधन सहकारी समिति गोकुलपुर रोझईया भी तोड़ दिया जाएगा। ऐसे में किसानों को खाद बीज के लिए दूर जाना पड़ेगा। स्कूल की प्रधानाध्यापक रेखा चौधरी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारी मौखिक रूप से कह गए हैं कि एक महीने में यह भवन तोड़ दिया जाएगा। बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यवस्था कर ले।