Right Banner

>>चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनुकापूरा में आज दीपावली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया 
>>>वेस्ट परफ़ार्मर के रूप में नवाजे गए बच्चे

मेजा - प्रयागराज ।दीप पर्व दीपावली के अवसर पर चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनूकापूरा , मेजा प्रयागराज में दीपावली महोत्सव के अवसर पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति एवं झाकियों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया । हाउस वाइज़ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें  ब्लू हाउस ने आयुषी सिंह के निर्देशन में सेव गर्ल्स चाइल्ड थीम वेस्ड रंगोली बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया , ग्रीन हाउस ने दीपा शर्मा के निर्देशन में सर्व शिक्षा अभियान थीम वेस्ड रंगोली बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन अनामिका शर्मा एवं स्कूल के कोआर्डिनेटर प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।स्कूल के अपर निदेशक नीरज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बच्चों के कार्यक्रम को देखकर बहुत अभिभूत हूँ और अपने शिक्षकों से उम्मीद करता हूँ कि वे इस तरह का पठन - पाठन का माहौल बनाऐं कि आगे चलकर यह चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल इंजीनियर्स , डाक्टर्स और प्रशासनिक सेवा में जाने वाले छात्रों की ख़ान बन जाए। बिद्यालय के निदेशक अखिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों एवम् शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक अपने गुरुतर दायित्व का निर्वहन करें और दीपावली के दीप की ही तरह से छात्रों के अंदर के अंधेरे को दूर करके उन्हें देदिप्त्यमान बनाए ताकि ये हमारें समाज और देश के निर्माण में अपने योगदान से स्कूल एवम् हम सबका नाम रोशन करें। बिद्यालय के प्रशासक सुधाश्रु मिश्र ने पियुष प्रजापति , मो० शम्स , सक्षम त्रिपाठी , अंशुमान उपाध्याय , रूद्रांश शुक्ला , युवराज सिंह , अराध्या सिंह एवम् हिमांशु बिन्द को अपने-अपने क्लास के वेस्ट परफ़ार्मर के रूप में घोषित कर उन्हें वेस्ट परफार्मर बैज लगाकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा शिक्षकों की तारिफ़ करते हुए कहा की आप सभी ने कम समय और कम संसाधन मे इतिहास रचा है आप सभी निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।
प्री नर्सरी , नर्सरी एवम् प्रेप के बच्चों द्वारा और राम दरबार , राम - लक्ष्मण - सीता ,भगवान शंकर , राधाकृष्ण गोपियों के संग , भगवान विष्णु की झाकियां आकर्षक एवम् अद्भुत ढंग से निकाली गई।क्लास प्रेप की क्लास टीचर बंदना मिश्र , नर्सरी की क्लास टीचर आयुषी सिंह तथा प्री नर्सरी की क्लास टीचर स्नेहलता जोसेफ़ ने बच्चों को झांकियों के लिए तैयार करने मे अहम भूमिका निभाई। डी एन तिवारी एवम् मंगला प्रसाद के कुशल निर्देशन मे बच्चों ने ग्रुप डाँस , सोलो सिंगिंग , सोलो डाँस , स्किट के साथ बच्चों ने हिन्दी एवम् इंग्लिश मे स्पीच देकर खूब तालियाँ एवम् वाहवाही बटोरी।
अखिलेश मिश्र