Right Banner

नोएडा यात्रियों को लेकर आनंद विहार से बुलंदशहर जा रही यूपी रोडवेज की चलती बस में अचानक आग लग गई। जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने बस को रोककर यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया और फायर बिग्रेड को फोन किया। फायर बिग्रेड की गाड़ी के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग तेजी से फैली और बस को पूरी अपनी चपेट में ले लिया और बस धू-धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।  लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।
नेशनल हाईवे 91 पर नई बस्ती गेट के पास बस में उस समय अचानक आग लग गई जब बस यात्रियों को लेकर आनंद विहार से बुलंदशहर जा रही। बस से पहले बस के इंजन से अचानक से धुआं निकलने  लगा। जिसे देख ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को साइड में बस रोक लिया। धुआं देख यात्रियों के बस से उतरने के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोग तेजी से नीचे उतर गए। इतनी देर में आग ने बस में आग फैल चुकी थी। आग की लपटें निकलने लगीं। बस में आग लगी उसी दौरान फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी गई। इसके बावजूद भी दमकल की गाड़ी एक घंटे बाद पहुंची। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पूरी बस जल चुकी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया।
दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि चलती बस में अचानक से आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई। समय रहते सभी लोग बस से नीचे उतर गए हालांकि, बस पूरी तरह से जल गई है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट होने के चलते ही बस में आग लगी थी।