Right Banner

डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया में आज श्री भोला सिंह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन सी एल सिंगरौली के कर कमलों द्वारा नव निर्मित भवन किंडरगार्टन  “मिनी मिरेकल” का उद्घाटन हुआ | सर्व प्रथम मंत्रोच्चारण के साथ श्री राजीव कुमार जी एम् खड़िया परियोजना ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनन्दन किया तथा कक्षा बारहवी की छात्राओं ने रोली तिलक लगा कर सभी गणमान्य लोगो का श्रद्धावंदन किया| बंद बाजा एवं मंत्रोचारण के साथ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा नव निर्मित भवन का लोकार्पण नारियल समर्पण, एवं फीता काट कर संपन्न किया गया | स्कूल के नन्हे मुन्ने बालकों ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन सी एल सिंगरौली को फूल भेंट किया और मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को चोकोलेट प्रदान किया |
आप आये जो दर पे हमारे, वंदन हम करते चन्दन लगाते दर पे बिछे हैं सितारे, गीत के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि सहित सभी का मनोहारी हार्दिक स्वागत वंदन एवं अभिनन्दन किया |
तदुपरान्त श्री राजीव कुमार जी एम् – एल एम् सी चेयरमैन खड़िया परियोजना ने मुख्य अतिथि सहित डॉ अनिंद्य सिन्हा (डायरेक्टर टेक्निकल एवं पर्सोनल ) श्री चार्ल्स जुस्टर (जी एम् कार्मिक एन सी एल सिंगरौली), यूनियन लीडर एवं जे सी सी सदस्य बी एम् एस श्री मनोज सिंह, सी एम् एस -श्री अजय कुमार, आर सी एस एस श्री बी  एस बिष्ट, एच एम् एस -श्री अशोक पाण्डेय एवं सी एम् ओ ए आई – श्री सर्वेश सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय पठन पाठन एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं में निरंतर विकास कर रहा है | साथ ही साथ इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एन सी सी की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता तथा सी बी एस ई बोर्ड में ऋषिका पाण्डेय पुत्री प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय के अंग्रेजी विषय में शत प्रतिशत पाने में तथा अन्य उपलब्धि  प्राप्त छात्र इसके परिचायक हैं |
डॉ अनिंद्य सिन्हा (डायरेक्टर टेक्निकल एवं पर्सोनल ) ने अपने संबोधन के दौरान छात्रों से खेलकूद एवं अलग अलग पठन पाठन के क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी |
तदुपरान्त श्री भोला सिंह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन सी एल सिंगरौली ने अपने संबोधन के दौरान छात्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि  आप विद्यालयी संशाधनों का भरपूर प्रयोग कर जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल करें उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में स्वयं को बदलना होगा अनवरत् परिश्रम के माध्यम से हम निसंदेह भाग्य की रेखाओं को बदल सकते हैं हम जैसा सोचेंगे वैसा ही बनेगें इस लिए उचाई की बुलंदियों को पाने हेतु उच्च सोच आवश्यक है | उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि विज्ञान के साथ साथ साहित्य को भी हम अपना सपना बनायें |
कार्यक्रम समापन पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय ने मुख्य अतिथि सहित सभी को शाल एवं श्री फल प्रदान कर आभार प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि महोदय को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम आप के दिशा निर्देशन में अपने शिक्षकों के साथ छात्रों हेतु सभी प्रकार की  उपलब्धियों को पाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहते हुए उसे अवश्य साकार करेंगे | 
कार्यक्रम सफल तथा सराहनीय रहा |