Right Banner

राबर्ट्सगंज नगर में  मिशन शक्ति फेज 4•0 के अंतर्गत जून माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन/ भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु रावर्टसगंज  मार्केट  से 10 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया जिसमें मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव, उप निरीक्षक सुजीत सेठ,कांस्टेबल धनंजय, अमन द्विवेदी जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से  संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे,महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे व सदस्य अमित चंदेल के साथ रावर्टसगंज मार्केट में  होटलों, ढाबों दुकानों, बस स्टैंड का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान रावर्टसगंज  मार्केट से 10 नाबालिग बालकों को बाल श्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य  चाहा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य  उपलब्ध नहीं कराया गया, प्रथम दृष्टया सभी बालक  नाबालिग प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम  द्वारा सभी नाबालिग बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया साथ ही संबंधित नियोक्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है