आगामी दिनों में आरडीएसओ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भुटानी ने बताया कि आने वाले दिनों में बेहतर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर आरडीएसओ कई दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए 100 ट्रेन सेट खरीदने की तैयारी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इस दिशा में आरडीएसओ में दोनों सिरों पर पावर यूनिट लगाई गई है। जोकि ट्रेन सेट को पटरियों पर टायल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अलावा आरडीएसओ ट्रेनों के आपसी टकराव को रोकने के लिए कवच का सफल परीक्षण बीते चार मार्च 2022 को पूरा कर लिया गया है। यह कवच यात्री रेल में इसी साल से लगना शुरू हो जाएगा। इससे आगामी दिनों में ट्रेन हादसे की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी और यात्रियों का सफर बेहतर और सुरक्षित होगा।